देर रात तक भवनों में बजने वाले डीजे से आमजन परेशान, पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान - Khulasa Online देर रात तक भवनों में बजने वाले डीजे से आमजन परेशान, पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान - Khulasa Online

देर रात तक भवनों में बजने वाले डीजे से आमजन परेशान, पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान

बीकानेर। शहर में अभी शादियों का सीजन चल रहा है जिसके चलते प्राय: सभी भवनों शादियों में बुक है जहां शादी के सभी आयोजन हो रहे है। लेकिन इसके साथ संगीत संध्या के नाम पर भवनों में तेज आवाज में देर रात 1 से 2 बजे तक डीजे की धुन बजती है जिससे आमजन व मौहल्लेवासी खासे परेशान है। कई बार अगर कोई मौहल्ला वाला पुलिस थाने में शिकायत भी करता है तो पुलिस वाले आकर भवन मालिक को बता देते है आपकी शिकायत आई तो कुछ देर बंद कर लो फिर चालू कर लिया जाता है और रात भर बजता है। कुछ गश्त टीम तो जीप भवनों के आगे से निकलती है लेकिन उनको मना नहीं करतनी है कि जिससे आयोजनकर्ताओं के हौसलें बुलंद हो जाते है। जबकि सभी भवनों में नियम में है रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने की अनुमति नहीं है लेकिन इन सभी नियमों को धत्त बातते हुण् डीजे चलता है। शहर के नत्थुसर गेट, गोगागेट, गोपेश्पर बस्ती, गंगाशहर, जस्सूसर गेट, नोखा रोड़ सहित कई ऐसे इलाके है जहां भवनों में देर रात डीजे बजते है। लेकिन इनको रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि अभी पूरा शहर डेंगू की चपेट में आ रखा जिससे बीमार लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26