
लूण्कनसर में अवैध बस स्टेण्ड से परेशान आमजन, प्रशासन सो रहा है कुंभकरण की नींद





खुलासा न्यूज़ लोकेश कुमार बोहरा। जिले के सबसे बड़ी तहसील लूणकरनसर जो अपने आप एक बड़ी तहसील है लेकिन आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमेशा वंचित रही है। अगर देखा जाये तो अभी कुछ वर्षों में कोई बड़ी परियोजना इस तहसील में नहीं आई। हमारे संवाददाता लोकेश बोहरा ने जायजा लिया लूणकरनसर के कुछ स्थानों से तो सामने आया कि लूणकरनसर के अंदर आए दिन कालू रोड़ पर हादसे होते है जिसका मुख्य कारण है अवैध बसों का संचालन होता है जहां पर दिनभर बसें खड़ी रहती है जिसके कारण पूरी सडक़ अवरोध हो जाती है। इस अवैध बस स्टैण्ड से कालू श्रीडूंगरगढ़ सरदारशहर के लिए बसें जाती है। यह बसें सडक़ के दोनों और खड़ी होती है जिससे भारी जाम लग जाता है और गाडिय़ां आपस टकरा जाती है और कभी कभी तो बड़ा हादसा भी हो जाता है। यह अवैध बस स्टेण्ड काफी सालों से चल रहा है लेकिन बस संचालकों द्वारा प्रशासन पर राजनैतिक दबाब बनाते हुए इस बस स्टेण्ड को हटाने की कोशिश किसी भी अधिकारी नहीं की है। जबकि मंडी परिसर में प्राइवेट बस स्टेण्ड बना हुआ है लेकिन बसे उस स्टेण्ड पर कभी नहीं जाती है। अगर प्रशासन व पुलिस चाहे तो प्राइवेट बस स्टेण्ड पर बसों का संचालन करवा कर आम सडक़ पर होने वाली भीड़ व हादसों को रोका जा सकता है। लूण्करनसर तहसील के आगे महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज स्थापति है इस लिए हाईवेे पर आये दिन सैनिकों की गाडियां आती जाती रहती है जिनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सडक़ पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है। लेकिन लूणकरनरसर प्रशासन की ध्यान इस समस्या की ओर कभी नहीं गया और ना ही आरटीओ व पुलिस थाने का। अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो इस अवैध बस स्टेेण्ड को बंद करवा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है अगर समय रहते इस बस स्टैण्ड को नहीं हटाया तो आने वाले दिनों में यातायात की व्यवस्था और ज्यादा खराब हो जायेगी और हादसों में बढ़ोत्तरी हो जायेगी।


