Gold Silver

आमजन नहीं मान रहे है लॉकडाउन के आदेश,

बीकानेर। मंगलवार रात्रि को प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद शहर के मुख्य बाजारों में जमकर भीड़ एकत्रित हुई एकबारगी तो ऐसा लगने लगा कि कफ्यू लगने वाला है। लेकिन थोड़ी देर में ही पुलिस ने पूरे बाजार को बंद करवा दिया। बुधवार सुबह जैसे ही बाजार खुला लोग एक बार फिर उमड़े पड़े जबकि सरकार के आदेश है कि राशन व अन्य अतिआवश्यक सेवाएं बंद नहीं रहेगी। लेकिन आमजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है। वाहन चालक भी बेवजह सड़कों पर घुम रहे है जो पुलिस के लिए भारी पड़ रहे है। जबकि पूरे जिले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जबकि मुख्यमंत्री ने चेतावनी जारी कर कहा कि अगर प्रदेशवासी लॉकडाउन के आदेश नही माने तो पूरे प्रदेश में कफ्यू लागू कर दिया जायेगा।

Join Whatsapp 26