सार्वजनिक अवकाशों की हुई घोषणा,इस दिन रहेगी छुट्टियां

सार्वजनिक अवकाशों की हुई घोषणा,इस दिन रहेगी छुट्टियां

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्यपाल की ओर राज्य में आगामी साल होने वाले सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा की है। शासन सचिव वित्त डॉ पृथ्वी ने 2021 में कुल 16 सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी की है। इनमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस,11 माच्र को महाशिवरात्रि,29 मार्च को घुलंडी,एक अप्रेल को वार्षिक बैंक खाता बंदी,14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती,21 अप्रेल को रामनवमी,14 मई को ईदुलफीतर (चांद दीदार के अनुसार),21 जुलाई ईदुलजुहा,(चांद दीदार के अनुसार),19 अगस्त को मोहर्रम,30 अगस्त जन्माष्टमी,2 अक्टुबर गांधी जयंती,15 अक्टुबर विजयदशमी,4 नवम्बर दीपावली,5 नवम्बर गोवर्धन पूजा,19 नवम्बर गुरूनानक जयंती तथा 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे को अवकाश रहेगा। वहीं 25 अप्रेल को महावीर जयंती,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तथा 22 अगस्त को रक्षाबंधन रविवार को होने के कारण इन्हें अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |