Gold Silver

2022 का सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी, 8 बार एक साथ 7 छुट्टियां, जानिए कैलेंडर से जुडी रोचक जानकारी

Jaipur: सरकारी कर्मचारियों (Government employees) को अगले वर्ष यानी 2022 में 31 सार्वजनिक अवकाश और 21 ऐच्छिक अवकाश मिलेंगे. होली पर चार तो दीपावली पर 5 दिन का अवकाश मिलेगा.

इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने सरकार का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कर्मचारियों को 21 ऐच्छिक अवकाशों में से 2 अवकाश लेने की ही सुविधा मिलेगी.

इस कैलेंडर के तहत 8 बार ऐसा मौका आएगा, जब सोमवार या गुरुवार – शुक्रवार का अवकाश रहेगा, जिससे सरकारी कर्मियों को 1 साथ 3-4 अवकाश मिलेगा. होली गुरुवार और धुलंडी शुक्रवार को होने की स्थिति में चार तो लक्ष्मी पूजन सोमवार और गोवर्धन पूजन मंगलवार और भाई दूज बुधवार को होने की स्थिति में पांच दिन की छुट्टी  मिलेगी.

शनिवार रविवार के दिन आई सरकारी छुट्टी 
इसके अलावा 15 अप्रैल गुड फ्राइडे शुक्रवार, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सोमवार, 19 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार, 5 सितंबर को रामदेव और तेजा दशमी शुक्रवार, 26 सितंबर को नवरात्र स्थापना सोमवार, 3 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी सोमवार, 24 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन और 25 अक्टूबर गोवर्धन पूजन और 26 अक्टूबर भाई दूज का अवकाश है. जबकि 7 ऐसे मौके आये हैं, जब सरकारी छुट्टी शनिवार रविवार के दिन आई है.

Join Whatsapp 26