
लूणकरणसर उपखंड परिसर में हुआ जनसुनवाई का कार्यक्रम





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लुणकरनसर उपखंड परिसर में जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम प्रभारी बीकानेर यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित थे। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आगाज हुआ। जिसमें उपखंड स्तर के आला अधिकारी सभी विभाग के मौजूद थे। लूणकरणसर तहसीलदार रामधन शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी शीला देवी, पुलिस वृत अधिकारी नारायण बाजिया, जलदाय विभाग अभियंता भरत तंवर, महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला दुबे, बीसीएचएमओ लूणकरणसर, सभी अधिकारी मौजूद थे। जन सुनवाई के दौरान 65 प्रकरण आए जिसमें 8 का मौके में ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी का 7 दिवस के अंदर करने का उपाय अधिकारी ने निर्देश दिया अलग-अलग विभागों से।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |