
पब्लिक ने चुनके भेजा है हमें,आप अध्यक्ष हो तो अपने घर हो,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर आएं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का चित परिचित अंदाज फिर बीकानेर में देखने को मिला। जब सर्किट हाउस में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान तलख अंदाज में दिखे। ये अखड़ता उन्होनें एक महिला पार्षद के साथ दिखाई। जो चर्चा का विषय बन गई। जानकारी मिली है कि कांग्रेस की महापौर का चुनाव लडऩे वाली पार्षद अंजना खत्री जब प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से मिलने पहुंची तो अपने कार्यकर्ताओं से फोटो खीचवाने की बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने राजनीतिक गलियारों में एक बार हडकंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि अंजना खत्री ने जब कहा कि हम कांग्रेसी कार्यकर्ता है। इस दौरान पीसीसी चीफ के मुंह से निकल गया कि कार्यकर्ता हुआ तो क्या हुआ। जनसुनवाई कर रहा हूं। जिस पर खत्री भड़क गई और आवेश में आकर कहने लगी कि पब्लिक ने हमको चुनकर भेजा है। आप प्रदेशाध्यक्ष हो तो अपने घर हो। कार्यकर्ताओं की बात तो सुननी पड़ेगी। उनके ही दम पर आप जीतकर मंत्री बने हो। इस दौरान काफी देर तक अंजना खत्री के साथ कई कार्यकर्ताओं व महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष के इस व्यवहार पर रोष जताते हुए सर्किट हाउस से बाहर चले गये। बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसकी सूचना डोटासरा तक पहुंचाने के बाद मान मनौव्वल कर उन्हें पार्क में बुलाया और बातचीत कर उन्हें सन्तुष्ट किया। ऐसी जानकारी मिली है कि प्रतिपक्ष नेता की नियुक्ति को लेकर मिलने गये पार्षदों और महिला कांग्रसी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी बात रखने गये। इस दौरान यह हंगामा हो गया।
पूर्व में भी विवादित बयान के लिये आ चुके है चर्चाओं
यह कोई पहला मौका नहीं है। जब प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विवाद में न रहे हो। ऐसे कई मौके रहे है,जब पीसीसी चीफ अपने इस तरह के व्यवहार के कारण सुर्खियों में रह चुके है। इससे पहले शुक्र वार को बीकानेर में एक कार्मिकों को स्थानान्तरण की बात को लेकर संस्पेंड करने को लेकर खासे चर्चाओं में रहे। जिसका शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है।
हमारी उम्र है जितनी उतना मेरा राजनीतिक सफर
अपनी उपेक्षा के नाराज उग्र पार्षद अंजना खत्री ने कहा कि जितनी आपकी उम्र नहीं है। उतनी मेरी उम्र है। मैं पाटी्र जुड़ी जमीनी कार्यकर्ता हूं। पार्षद से तो हटा नहीं सकते,हटाना चाहते हो तो हटा दो। ये कहा सही है जाओ अपने घर। घर तो उन्हें जाना होगा ये तो हमारा घर है।
https://youtu.be/MzrXpa7gt2w
https://youtu.be/Ch87QF4fOjk


