नापासर बाजार में हो रहा है लोक डाउन का उल्लंघन

नापासर बाजार में हो रहा है लोक डाउन का उल्लंघन

खुलासा नापासर। कस्बे के मुख्य बाजार में मोडिफाइड लोक डाउन 3.0 शुरू होने के बाद लगभग सभी दुकाने खुल चुकी है जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है बिना मास्क वाले ग्राहकों को भी दुकानदार सामान दे रहे है दुकानदारो के पास ना तो साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था और ना ही सेनेटाइजर उपलब्ध,ग्राहकों की भीड़ सामाजिक दुरी के नियम के अवहेलना करती नजर आ रही है,पुलिसकर्मी गश्त पर आते है तो एकबारगी सावधान होते है लेकिन उनके जाते ही फिर से वो ही हाल,बैंक शाखाओ के आगे भी महिलाओ के झुंड़ बने रहते है,कई पान व चाय की दूकान चलाने वाले दुकानदारो ने भी अन्य सामान रखकर दुकाने खोल दी,बाजार में कोल्ड ड्रिंक,आइसक्रीम,ज्यूस भी मिलने शुरू हो गए,बुधवार को बाजार का नजारा बिना लोक डाउन आम दिनों जैसा लग रहा था। जिस कस्बे में हाई-रिस्क जोन से सैंकड़ो नागरिक आ चुके हो वहां के बाजार में भीड़भाड़ रहना संक्रमण को न्यौता देने समान है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |