
सार्वजनिक विभाग ने किए 41 कर्मचारियों के तबादले






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीते दिनों से तबादलों का दौर बड़े व्यापक स्तर पर चल रहा हैं। इसी कड़ी में आज सार्वजनिक विभाग ने बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। विभाग ने 41 कर्मचारियों के तबादले किए हैं। जिनमें किशन कुमार व्यास को चुरू से बीकानेर, वरिष्ठ सहायक मंगल सिंह बीका को बीकानेर से चुरू,कनिष्ठ सहायक फूसाराम नायक को पाली से संभाग कार्यालय बीकानेर,कनिष्ठ सहायक राकेश जाणी को जोधुपर से नगर उपखण्ड-2 बीकानेर,ओम प्रकाश शर्मा को जोधुपर से बीकानेर,नवीन कुमार शर्मा को सीकर से बीकानेर,मोती लाल जाखड़ को उपखण्ड-1 सरदारशहर से बीकानेर लगाया गया हैं। इस सम्बंध में मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर ने आदेश जारी किया हैं।


