
पीटीआई अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों लेकर अर्धनग्न होकर टायर जलाकर किया विरोध , देखे वीडियों






बीकानेर। अपात्र सूची जारी करने की मांग को लेकर पीटीआई अभ्यर्थियों शिक्षा निदेशालय के आगे बुधवार को अर्धनग्न होकर टायर जलाकर किया विरोध किया अपात्र सूची जारी जारी करने की मांग को लेकर पीटीआई अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलनरत है। लेकिन मांगो पर गौर नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थी बलराम ने बताया कि पिछले काफी दिनों से हम धरना दे रहे लेकिन शिक्षा विभाग हमारी मांगों को नहीं मांग रहा है और रोज नये बहाने बनाते है पहले आचार संहिता तो कभी कुछ बहाने बनाते है अगर इस तरह करते रहे तो लोकसभा की आचार संहिता लग जायेगी। अगर समय रहते मांगें नहीं मानी तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन की होगी।


