
इस तारीख को होगी पीटीईटी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अध्यापक बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिये खुश खबर है। डूंगर महाविद्यालय की ओर से पीटीईटी 2021 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को प्रस्तावित है। परीक्षा समन्वयक डॉ जी पी सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग 2100 परीक्षा केन्द्रों पर साढ़े पांच लाख विद्यार्थी परीक्षा में शिरकत करेंगे। सिंह ने बताया कि राज्य के 33 जिलों में स्थित 1429 बीएड महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए-बीएड,बीएससी-बीएड प्रवेश हेतू के लिये यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। सिंह ने बताया कि कोविड की सामान्य परिस्थितियां रही तो यह परीक्षा 29 अगस्त को ही आयोजित होगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |