पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह आने की उम्मीद

पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह आने की उम्मीद

पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह आने की उम्मीद
बीकानेर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में घोषित करने की संभावना है। नोडल एजेंसी ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। उधर, बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय सहित राज्य के 9 विश्वविद्यालयों ने बीएड कॉलेजों की सूची नोडल एजेंसी को भेज दी है। सीकर के विश्वविद्यालय की ओर से फिलहाल सूची नोडल एजेंसी के पास नहीं पहुंची है।पीटीईटी परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि अधिकांश विश्वविद्यालयों की ओर से बीएड कॉलेजों की सूची नोडल एजेंसी को प्राप्त हो चुकी है। पीटीईटी का रिजल्ट घोषित करते ही प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि बीएड कॉलेजों का सेशन समय पर शुरू कराया जा सके। विदित रहे कि नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने 10 जून से 30 जून तक बीएड कॉलेज को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया था। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कॉलेजों को ही पीटीईटी की ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।

Join Whatsapp 26