
पीटीईटी प्रवेश परीक्षा स्थगित






बीकानेर । राज्य के समस्त राजकीय एव निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड (दो वर्षीय) एवं बीए.बीएड/बीएससीबीएड (चार वर्षीय समेकित) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 10 मई को निर्धारित पीटीईटी-2020 परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा समन्वयक डॉ जी पी सिंह ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा हेतु बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 327270 आवेदन एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकितपाठ्यक्रम) के लिए 153696 आवेदन कुल 480926 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कोरोना संकट एवं लॉकडाऊन की स्थिति को देखते हुए पीटीईटी-2020 परीक्षा आगामीआदेश तक स्थगित की जाती है। नई परीक्षा तिथि की घोषणा लॉकडाऊन खुलने के पश्चात् राज्य सरकार/एनसीटीई द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार घोषित की जायेगी। पीटीईटी-2020 प्रवेश परीक्षा मेंंआवेदन करने वाले अभ्यार्थी आवेदन में त्रुटि सुधार 5 मई तक कर सकते है।


