जीत की जिद : पीएस इंवेस्टमेंट्स ने एक ही नहीं बल्कि दो-दो खिताब किए अपने नाम

जीत की जिद : पीएस इंवेस्टमेंट्स ने एक ही नहीं बल्कि दो-दो खिताब किए अपने नाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार जीतकर शिखर पर पहुँचना बड़ी बात नहीं होती बल्कि जीत की आदत डालकर उसे हर बार हासिल करना ही जीत की असली पहचान है। हरबार जीत का ताज अपने सर पर बांधने की शृंखला में इस बार पीएस इंवेस्टमेंट्स ने जयपुर में आयोजित हुई एंजेल वन की बिजनेस कॉन्फ्रेंस में एक ही नहीं बल्कि दो-दो खिताब अपने नाम किए हैं। पीएस इंवेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजनेस हेड श्री पीयूष शंगारी ने मीडिया से साझा करते हुए बताया कि गत दिवस जयपुर शहर में राजस्थान के टॉप 50 बिजनेस पार्टनर्स के साथ एंजेल वन कम्पनी की बिजनेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी इस कॉन्फ्रेंस के दौरान एंजेल वन की टीम मेजबान भूमिका निभा रही थी। इसी कॉन्फ्रेंस में कंपनी हेड ऑफिस मुम्बई की तरफ से प्रतिनिधित्व करने के लिए एंजेल वन में वेल्थ मैनेजमेंट के हेड श्री ऋषि किशोर जयपुर आए थे। दो दिवसीय बिजनेस कांफ्रेंस के दौरान कंपनी ने निवेश के अलग-अलग उपलब्ध साधनों पर अपने सभी 50 बिजनेस पार्टनर्स के साथ में विस्तृत चर्चा की। इस चर्चा के दौरान भारतीय बाजार में आने वाले नए मौकों तथा डिजिटल युग में ग्राहकों तक पहुंचाने बनाने की चुनौती नामक विषय पर परिचर्चा भी की गई थी। कार्यक्रम के दौरान दूसरे सत्र में पारितोषिक वितरण भी रखा गया था, इसी कार्यक्रम में पीएस इंवेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजनेस हेड श्री पीयूष शंगारी को एंजेल वन वेल्थ हेड श्री ऋषि किशोर के कर कमलों से केवाईसी कैटेगरी और ओवरऑल परफॉर्मेंस कैटेगरी में बेस्ट अवॉर्ड प्रदान किया गया। कंपनी की डायरेक्टर प्रियंका शंगारी ने कहा कि इस तरह के अवार्ड्स से कम्पनी का मनोबल बढ़ता है क्योंकि ये पारितोषिक हमारी कंपनी की पूरी टीम की सतत मेहनत का नतीजा है और यही वजह है कि आज अपनी मजबूत टीम की बदौलत पीएस इंवेस्टमेंट्स राजस्थान की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनी बन चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |