पीएस इंवेस्टमेंट्स की टीम ने केक काटकर किया सेलिब्रेट

पीएस इंवेस्टमेंट्स की टीम ने केक काटकर किया सेलिब्रेट

बीकानेर। शेयर बाजार की ऊंची छलांगों से जहाँ निवेशकों की पौ बारह हो रही है वहीं ऐसे आलम में ब्रोकिंग सेवा प्रदाता भी अपने निवेशकों के मुनाफे पर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं और साथ ही इस जश्न को मनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अवसर है निफ्टी के आजतक के सबसे ऊंचे मुकाम तक पहुँचने का और इस स्तर का आंकड़ा है चौदह हजार चौबीस दशमलव पचासी। भारतीय शेयर बाजार की तरक्की की यात्रा में यह पड़ाव पहली बार आया है। ये पड़ाव अंकों भर का नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों निवेशकों के मुनाफे की कहानी है। सफलता के इस पड़ाव को पीएस इंवेस्टमेंट्स की पूरी टीम ने अपने प्रधान कार्यालय में केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस सुअवसर पर पीएस इंवेस्टमेंट्स के फॉउंडर एवं बिज़नेस हैड पीयूष शंगारी ने बताया कि चौदह हजार पार का आंकड़ा निफ्टी ने पहली बार छुआ है। यह आंकड़ा लोगों की वित्तीय सफलता की यात्रा को बयां करता है। जब हमारे निवेशक मुनाफा कमाए तो ऐसे में भला हम क्यों न इसे सेलिब्रेट करें। आखिर हमारा लक्ष्य भी तो लोगों को वित्तीय रूप से मजबूत करना ही है।

पीएस इंवेस्टमेंट्स के रिसर्च एनालिस्ट अंकित मोहता ने बताया कि हमारा इरादा न केवल जश्न मनाना भर है बल्कि नए साल की शुरुआत भर से ही डीमेट अकाउंट खुलवाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाना और एक्सक्लुसिव वित्तीय परामर्श सेवाओं का विस्तार करना है। हमारा #MeraBhiDemat अभियान 1 जनवरी से लोगों के बीच प्रस्तुत करने की योजना है क्योंकि पूरे देश की 130 करोड़ जनसंख्या में अब तक केवल चार प्रतिशत लोगों के पास ही डीमेट अकाउंट है।सफलता के जश्न का आयोजन पीएस इंवेस्टमेंट्स के कार्यालय में किया गया था और इस अवसर पर शेयर बाजार में भारतीय निवेशकों की रुचि विषयक एक ऑनलाइन सेमिनार भी रखा गया जिसमें बीकानेर के बाहर से भी लोगों ने शिरकत की। निफ्टी के उच्चतम स्तर के साथ साथ सेंसेक्स ने भी पहली बार सैंतालीस हजार आठ सौ छियानवें दशमलव सत्तानवे का उच्चतम स्तर हासिल किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |