Gold Silver

पीएस इन्वेस्टमेंट्स ने दसवां स्थापना दिवस मनाया, होनहार कार्मिकों को पुरस्कार दिए

बीकानेर. पीएस इन्वेस्टमेंट्स और उसकी पूरी टीम ने रविवार को धूमधाम से 10 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान आयोजित डे आउट कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में होनहार कार्मिकों के लिए पुरस्कारों की झड़ी भी लग गई।

कंपनी के चीफ ग्रोथ कंसलटेंट शशांक शेखर जोशी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में खेलकूद, स्विमिंग, रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया था। रोचक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान सही जवाब देने वाले पुरस्कार प्रदान किए गए। पिछले वित्त वर्ष में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पिछले वित्त वर्ष में का गोल्ड पुरस्कार अनुराग गौर को एवं सिल्वर पुरस्कार कपिल डागा को दिया गया। साथ ही थर्ड पार्टी प्रोडक्ट का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार कोमल थापा को प्रदान किया गयाए वहीं सेल्समैन ऑफ द ईयर का अवार्ड विमल कुमार को दिया गया।

कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने बताया कि हमारी कंपनी 10 वर्षों के सफलतापूर्वक समापन के पश्चात 11 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और इन 10 वर्षों में कंपनी ने अपने क्षेत्र में कई कीर्तिमान बनाए हैं। आज हमारी कंपनी एंजेल वन जैसी प्रतिष्ठित फ़िनटेक कंपनी की सहयोगी के रुप में देशभर के 25000 सहयोगियों के भीतर पिछले 10 वर्षों से टॉप फाइव की कैटेगरी में निरंतर आ रही हैए वहीं हमारी कंपनी राजस्थान की तेजी से बढ़ती हुई वित्त सेवा प्रदाता कंपनी के रूप में अपनी विशेष पहचान रखती है।

इस कार्यक्रम में सेल्स हेड दीपक व्यास, अंकित, सोनू रंगा, राजेश जैन, अंकिता पुरोहित, अंकित मोहता, अजय, भवानी, ज्योत्स्ना, राजलक्ष्मी, दिलीप, सूर्यवीर, यशवंत सहित 22 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के डीलिंग हेड लक्ष्य भूटानी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26