
6500 से अधिक ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कम्पनी बनी ‘पीएस इंवेस्टमेंट्स’






बीकानेर । वित्तीय उत्पादों और निवेश सम्बन्धी परामर्श से जुड़ी राजस्थान की सबसे तेजी से वृद्धि करती हुई कम्पनी पीएस इंवेस्टमेंट्स 31 मार्च 2021 को पूर्ण हुए वित्त वर्ष तक अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बूते 6500 से अधिक ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कम्पनी बन चुकी है।
कम्पनी के फॉउंडर एवं बिजनेस हैड पीयूष शंगारी ने बताया कि अभी-अभी शेष हुए वित्त वर्ष में हमारी कम्पनी का प्रदर्शन आशातीत लक्ष्यों से भी कहीं बढ़कर रहा और अब हमारे कुल ग्राहकों की संख्या 6500 से अधिक हो चुकी है। जबकि बीते वित्त वर्ष ही में हमारी कम्पनी ने 3500 नए ग्राहक सफलतापूर्वक जोड़े हैं। अगले दो वित्त वर्षों में हमारा लक्ष्य बीस हजार ग्राहकों तक अपनी सेवाओं का विस्तार करना है।
कम्पनी की निदेशक प्रियंका शंगारी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में हमारी कम्पनी ने रेवेन्यू के मामले में 100% की वृद्धि का आंकड़ा छुआ है और इस नए वित्त वर्ष में भी हम यही रफ्तार बनाए रखना चाहते हैं। प्रियंका ने आगे बताया कि महिला सशक्तिकरण को भी हमारी कम्पनी प्रतिबद्ध है और इसी कारण वर्तमान में हमारी कुल टीम में महिलाओं की हिस्सेदारी 40% तक है जिसे 60% से अधिक लेकर जाना हमारा लक्ष्य है।
कम्पनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव लक्ष्य भूटानी ने उत्पादों की जानकारी देते हुए समझाया कि अभी हम इक्विटी, कॉमोडिटी, फॉरेक्स, म्युचुअल फंड्स के साथ-साथ जीवन तथा हेल्थ बीमा जैसे उत्पादों की विस्तृत शृंखला के अनुसार ग्राहकों को सेवाएं देते आ रहे हैं जबकि प्रीमियम ग्राहकों के लिए सारथी नामक उत्पाद भी उपलब्ध है। ज्ञात रहे कि सारथी जैसा उत्पाद शहर की अकेली वित्त प्रबंधन कम्पनी पीएस इंवेस्टमेंट्स के पास ही है।


