पीएस केपिटल ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक डीमेट अकाउंट खोलकर स्थापित किया रिकॉर्ड, अधिकारियों ने दी बधाई

पीएस केपिटल ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक डीमेट अकाउंट खोलकर स्थापित किया रिकॉर्ड, अधिकारियों ने दी बधाई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी और राजस्थान भर में तेजी से उभरती हुई वित्त प्रबंधन सेवा प्रदाता कम्पनी पीएस इंवेस्टमेंट्स की सहयोगी पीएस केपिटल ने देश की अग्रणी कम्पनी मोतीलाल ओसवाल के साथ व्यापारिक साझेदारी के तहत नवीन कीर्तिमान स्थापित किया है। पीएस इंवेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजऩेस हैड पियूष शंगारी ने बताया कि हमारी सहयोगी कंपनी पीएस केपिटल जो कि वित्त प्रबंधन सेवा में मोतीलाल ओसवाल की व्यापारिक साझेदार है ने सितम्बर 2020 के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक डीमेट अकाउंट खोलकर रिकॉर्ड स्थापित किया है। यह आंकड़े मोतीलाल ओसवाल कम्पनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा हाल ही में जारी किए गए हैं। मोतीलाल ओसवाल कम्पनी के शीर्षस्थ अधिकारियों ने पीएस इंवेस्टमेंट्स ग्रुप को इस हेतु हौसलाअफजाई के साथ-साथ बधाई संदेश प्रेषित किया है। पीएस इंवेस्टमेंट्स की निदेशक प्रियंका शंगारी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पीएस केपिटल का कार्य संपादित होता है तथा सुश्री कोमल थापा पीएस केपिटल के बिजनेस डेवलेपमेंट में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। पीएस इंवेस्टमेंट्स ग्रुप के 50 से अधिक सहयोगियों तथा कार्मिकों ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीएस केपिटल की टीम को बधाई दी है। प्रियंका शंगारी ने बताया कि अभी पीएस इंवेस्टमेंट्स ग्रुप की सेवाओं का लाभ 4500 से अधिक ग्राहक उठा रहे हैं वहीं इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को 6000 ग्राहकों तक ले जाना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |