पुष्करणा ब्राह्मण समाज का प्रांतीय अधिवेशन 9 को बीकानेर में

पुष्करणा ब्राह्मण समाज का प्रांतीय अधिवेशन 9 को बीकानेर में

बीकानेर । राजस्थान पुष्कर ब्राह्मण परिषद संस्था राजस्थान की ओर से आगामी 9 अप्रेल 2023 को पुष्करणा ब्राह्मण समाज का प्रांतीय आयोजित होगा ।रविवार को परिषद की जसोलाई स्थित पंच भवन में पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा की अध्यक्षता में बैठक में ये निर्णय लिया गया ।बैठक में मुख्यवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि बैठक में समाज के प्रबुद्ध जनों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया ।बैठक में समाज की दशा और दिशा में भी मुद्दों को लेकर विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि समाज की एकता को कायम रखने बाबत परिषद के बैनर तले विशाल धाम अधिवेशन आगामी 9 अप्रैल 2023 को बीकानेर के एम एम ग्राउंड में रखने की सहमति हुई । समाजसेवी अविनाश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि समय की एकता समय की मांग है । समाज की एकता के सभी लोग एकजुट होकर कार्यक्रम में सफल बनाने की अपनी भागीदारी की अपील की ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा ने कहा कि समाज की संस्कृति एवं धरोहर की सुरक्षा रखने वास्ते ऐसे आयोजन होने चाहिए ।इस बैठक का संचालन किशन ओझा घंटी ने बताया कि आज की बैठक में समाज के युवा लोगों को सम्मिलित होकर उत्साह दिखाया और अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे । महापौर का अभिनंदन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि पुष्करणा समाज के ओलंपिक सावे पर नगर निगम बीकानेर के महापौर सुशीला कंवर धरा ₹50 लाख की बजट की स्वीकृति करने पर नगर निगम बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर का नागरिक अभिनंदन किया गया । पुजारी बाबा ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया । महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुष्करणा समाज के सावे के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा से विकास कार्यो में अगर कमी रहती है तो 1 करोड का भी सहमति देने पर नगर निगम के पीछे नहीं रहेगा । बैठक में रामजी व्यास,लक्ष्मण पुरोहित,आनंद जोशी,शेखर आचार्य,दुर्गा शंकर आचार्य,कमलेश पुरोहित,अमित चुरा , केसी काका आदि उपस्थित थे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |