लेखा सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेश आयोजित,जांगिड़ बने अध्यक्ष

लेखा सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेश आयोजित,जांगिड़ बने अध्यक्ष

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान लेखा सेवा संघ का 14 प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन विजयवर्गीय ढाणी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे राजस्थान के उपनिवेशन एवं राजस्व लेखा वर्ग के कर्मचारी व अधिकारी सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता,नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन शामिल हुए। जिला कलेक्टरनमित मेहता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपना उदबोधन दिया। दो दिवसीय अधिवेशन में पूरे राजस्थान से पधारे उपनिवेशन व राजस्व लेखा के कर्मचारियों ने अपने विचार साझा किए व अपने वरिष्ठ साथी जो वर्ष 2020 व 2021 मे सेवानिवृत्त हुए उनका इस आयोजन के माध्यम से सम्मान किया गया तथा अपने केडर की प्रगति के लिए सुझाव लेखा सेवा संघ के समक्ष रखें। साथ ही इस अधिवेशन द्वारा वर्ष 2021 के राजस्व लेखा सेवा संघ के अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें बंकटलाल जांगिड़ सहायक राजस्व लेखा अधिकारी ग्रेड प्रथम जिला कलेक्टर नागौर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए । आयोजन की समाप्ति पर समस्त उपनिवेशन और राजस्व लेखा सेवा संघ के कर्मचारियों व अधिकारियों ने आयोजनकर्ता बीकानेर जिले के लेखा सेवा संघ के अपने साथियों को उत्कर्ष आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |