Gold Silver

बीकानेर के लिए गर्व की बात रौनक रिनॉल्ट का पेरिस में हुआ सम्मान

बीकानेर के रौनक रिनॉल्ट शो रूम का हुआ सम्मान पेरिस में!*
बीकानेर में स्थित रौनक रिनॉल्ट के शो रूम को कल पेरिस में डायमंड क्लब में शामिल होने पर शो रूम के संचालक श्री जुगल राठी को सम्मानित किया गया संपूर्ण भारत में चयनित मापदंड पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने पर यह अवार्ड दिया गया है । शो रूम की तरफ से फ्रांस के पेरिस शहर गए श्री जुगल राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाधिक स्पेयर पार्ट्स और गाड़ियों की बिक्री और ग्राहक संतुष्टि के मापदंड पर शत प्रतिशत प्रदर्शन रहने पर यह अवार्ड मिला है मैं सभी टीम रिनॉल्ट के साथी जो शो रूम और सर्विस सेंटर पर कार्यरत है उन्हे धन्यवाद देना चाहता हूं की आपकी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हमे अर्जित हुआ है । भविष्य में हमारी टीम और ऊंचाईयां अर्जित करे यही मंगलकामना है इस उपलब्धि का श्रेय भी श्री राठी ने अपनी टीम को ही दिया।

Join Whatsapp 26