
आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। दहेज के दानवों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विवाहिता की मौत के बाद परिजनों की ओर से जिला कलक्टे्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे परिवारजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने मार दिया। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां 6 अगस्त को विवाहिता स्नेहलता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने ससुर दीनदयाल शर्मा,पति राहुल शर्मा व सास बंसती शर्मा पर दहेज के लिये स्नेहलता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। इनकी अब गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में परिजनों व परिचितों ने पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता के पिता रामकुमार सारस्वत ने बताया कि मेरी पुत्री स्नेहलता का विवाह 20 अप्रेल 2008 को श्रीडूंगरगढ़ निवासी राहुल शर्मा के साथ हुआ। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिये तंग व परेशान करते रहे। एक वर्ष पहले भी महिला थाने में ससुराला वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला 167/2019 करवाया जा चुका है। जिसके बाद सामाजिक पंचायती में हुई लिखित सहमति के बाद आरोपियों को एक अवसर दिया गया। उसके बाद भी लोभी ससुराल वाले लगातार दहेज के लिये तंग किया गया। आखिरकार स्नेहलता को मार दिया। सारस्वत ने बताया कि परिवादी पक्ष के बयान व मौका मुआयना हो चुका है। फिर भी गिरफ्तारी न होना पुलिस पर सवालिया निशान लगाता है।
https://youtu.be/2eeqYQqws-k


