
अवैध निर्माण को लेकर विरोध जारी,प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। गजनेर रोड़ पर भुट्टा चौराहे के पास एक दीवार निर्माण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव में हिन्दू समाज से धोखा कर तुष्टिकरण करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने और अवैध निर्माण से पूर्व की स्थिति को कायम करने के विरोध में बजरंग दल,हिन्दु जागरण मंच और भाजपा के अलग अलग प्रतिनिधिमंडलों ने राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि इस सरकारी भूमि पर राजनीतिक दबाव के चलते अवैध रूप से निर्माण कार्य प्रशासन के अधिकारियों के संरक्षण में कर दिया गया। जबकि इस भूमि का वाद न्यायालय में चल रहा है और इस पर स्टे भी मिला हुआ है। शिष्टमंडल में दुर्गा सिंह ,करण ,विहिप महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा,हिन्दु जागरण मंच के जेठानंद व्यास,भाजपा के अशोक प्रजापत,विहिप के मीडिया प्रमुख के लाल आचार्य, बजरंग दल महानगर संयोजक सूरज पुरोहित,सहसंयोजक विक्रम रावत,योगेश जांगिड,संजय स्वामी,सुनील जागा,सुरेंद्र सिंह भाटी,प्रेम गहलोत,मनीष पंवार,शिखर चंद डागा गज्जू सुथार,महेश शुक्ला,विजय स्वामी,वीरेंद्र राजगुरु,आदित्य सिंह,हेमंत सुथार,कर्णपाल सिंह,धर्मेंद्र सारस्वत व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


