
युवक की हत्या के मामले में प्रदर्शनकारियों की प्रशासन को खुली चेतावनी,मांगे नही ंमानी तो मंगलवार को होगा चक्का जाम





जाम में स्कूली बच्चे फंसे, परिजनों के हाल बुरे
युवक की हत्या के मामले में प्रदर्शनकारियों की प्रशासन को खुली चेतावनी,मांगे नही ंमानी तो मंगलवार को होगा चक्का जाम
बीकानेर। खारा में हुई हत्या का श्रीडूंगरगढ़ कनेक्शन, फैक्ट्री मालिक हुए फरार, पुलिस पहुंची श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में, बीकानेर में धरना जारी।रविवार को बीकानेर के खारा रिको में स्थित पीओपी की फेक्ट्री में एक व्यक्ति नरेन्द्र सिंह की मोबाईल चोरी के अंदेशे मे पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद से ही बीकानेर में जोरदार विरोध प्रदर्शन चल रहा है एवं मृतक के परिजनों एवं समाज के नेताओं ने पहले फैक्ट्री के बाहर धरना लगाया था एवं आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पीबीएम मोर्चरी के बाहर धरना दिया हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 3 बजे तक अल्टीमेंट दिया गया था। जिसमें बताया कि मांग अगर पूरी नहीं होती है तो प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है कि मंगलवार से चक्का जाम किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
अचानक जाम लगाने से स्कूलों से आने वाले बच्चों को इस भर गर्मी के बहुत परेशान होना पड़ रहा है। इसको लेकर परिजनों बहुत चिंतित है क्योकि जयपुर रोड पर काफी स्कूलें है जिनकी छुट्टी दो बजे के बाद ही होती है इससे बच्चों की टैक्सियां इस जाम में फंस गई है।


