
प्रदर्शनकारी पहुचे कलेक्टर आफिस, सीओ सीटी की अपील अमन चैन बनाये रखे






बीकानेर। कोटगेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के बल प्रयोग छितराए प्रदर्शनकारी पुनः एकत्रित होकर बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ अब कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इसी बीच सीओ सीटी दीपचंद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए शहरवासियों से अमन-चैन बनाये रखने की अपील की साथ ही ये जानकारी भी दी की आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को डिटेन किया है। जल्द की कोई अहम सुराग मिल सकता है।


