Gold Silver

टॉवर हटाने की मांग को लेकर जताया विरोध

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में जगह- जगह मोबाइल कंपनियों द्वारा टावर लगे रहे है जिसको लेकर कई जगहों पर मौहल्लेवासियों ने विरोध जताया है। इसी क्रम में रामपुरा वार्ड नं. 15 में मोबाइल कंपनी का टावर लग रहा है जिसको लेकर वार्ड पार्षद अब्दुल वहीद सहित वार्डवासी टॉवर लगने वाले स्थानी पर धरने पर बैठे गये। इसको लेकरजिला कलेक्टर, यूआईटी सेक्रेटरी, एईएन को ज्ञापन देकर गली में लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग की गई। धरने में मोहल्ले वासियों ने एकजुटता दिखाते हुए टावर के विरोध में धरने पर पहुंचे। इस दौरान मदनलाल, प्यारेलाल, धर्मेंद्र, गोरा राम, सहीराम, दिनेश, कौशिक, आत्माराम, इजहार अली, अशोक यादव, उस्मान अली, मीनाक्षी, सुमन, रूबी, अंजू, अनीता, सुलोचना, चंद्रकला, केसर आदि शामिल हुए। वार्ड पार्षद अब्दूल वाहीद ने गली में लगे टावर से रेडिसन का खतरा बताते हुए इसको जल्द से जल्द हटाने की मांग की।

Join Whatsapp 26