बीकानेर संभाग: बिजली कटौती से फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, ट्रैक्टर-ट्रॉली में पहुंचे जीएसएस

बीकानेर संभाग: बिजली कटौती से फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, ट्रैक्टर-ट्रॉली में पहुंचे जीएसएस

अनूपगढ़। दिनभर विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं रहने पर खासकर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत निगम के खिलाफ काफी रोष व्याप्त हो है। शनिवार देर रात को ग्राम पंचायत पतरोड़ा क्षेत्र के गांव 6 एच में रात को साढ़े 9 बजे विद्युत कट लगने पर ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली लेकर जीएसएस पहुंच गए। इस दौरान विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण लोगों को निगम की तरफ से जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव के गुरुद्वारे में समस्या के समाधान की मांग को लेकर पतरोड़ा जीएसएस पहुंचने के लिए गुरूघर में मुनियादि करवाई। जिसके बाद 3 ट्रैक्टर ट्राली जीप में भरकर लोग पतरोड़ा जीएसएस पहुंचे और निगम के कार्मिकों के समक्ष रोष प्रकट किया। ग्रामीणों के अनुसार वहां संतोष जनक जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में मुनियादी करते ही विद्युत सप्लाई कैसे शुरू कर दी गई। इससे साफ जाहिर होता है कि ग्रामीण क्षेत्र को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद सभी मिलकर अनूपगढ़ सहायक अभियंता आने की तैयारी कर रहे है। इसके अलावा ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी रोष व्याप्त है। इसके अलावा ग्राम पंचायत 27 ए के ग्रामीणों ने धरना लगाया था जो देर शाम को आश्वासन पर एक बार स्थगित कर दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |