
इस युवा नेता को टिकट नहीं मिलने के विरोध में बीकानेर में भी विरोध-प्रदर्शन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। छात्र नेता रविन्द्र भाटी को भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण अब युवा वर्ग प्रदेशभर में विरोध कर रहा है। शनिवार शाम को बीकानेर के गोकुल सर्किल पर युवाओं ने भाजपा द्वारा शिव विधानसभा क्षेत्र में रविन्द्र सिंह भाटी को टिकट नहीं देने पर विरोध जताया। इस दौरान युवाओं ने टायर जलाकर विरोध करते हुए कहा कि भाजपा ने यह सही नहीं किया। प्रदर्शन करने वाले युवाओं ने कहा कि भाजपा ने एक युवा नेता के साथ धोखा किया है, जिसको युवा वर्ग बर्दास्त नहीं करेगा। युवाओं ने कहा कि रविन्द्र सिंह के साथ प्रदेशभर के हजारों युवाओं ने भाजपा जॉइन की थी, लेकिन युवाओं के साथ कुठाराघात करने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। विरोध-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए।


