
अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बीकानेर में विरोध-प्रदर्शन, देखें वीडियो





बीकानेर। जोधुपर के भरे बाजार में अधिवक्ता जुगराज चौहान की दिनदहाड़े चाकू रौंदकर हत्या के मामले में आज बीकानेर अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें अधिवक्ता जुगल राज चौहान के परिवार को आर्थिक सहायता व मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व परिवार के लोगों को सुरक्षा देने की मांग गई। वहीं एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित करने की भी मांग की ताकि अधिवक्ताओं के साथ होने वाली अनहोनी घटनाओं से निजात मिल सके और अधिवक्ता अपना कार्य निर्भीक होकर कर सके। अधिवक्ताओं ने बताया कि प्रदेशभर में आज जुगराज चौहान की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |