
गौचर भूमि अधिग्रहण को लेकर बीकानेर में धरना, संत-महात्मा और नेताओं का रहा जमावड़ा





गौचर भूमि अधिग्रहण को लेकर बीकानेर में धरना, संत-महात्मा और नेताओं का रहा जमावड़ा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गौचर भूमि अधिग्रहण के विरोध में बीकानेर में गौचर ओरण संरक्षक संघ की अगुवाई में संत-महात्माओं और ग्रामीणों ने धरना दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भी धरने में शामिल संतो और गौ सेवको का समर्थन किया।
धरने में आरोप लगाया गया कि शहर नथाणियां, भीनासर, गंगाशहर और उदयरामसर क्षेत्र की गौचर भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है। संयोजक शिव गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि “इन लोगों ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए मास्टर प्लान बनाया है, लेकिन बीकानेर के गौ प्रेमी चुप नहीं बैठेंगे।”
धरने में पूर्व मंत्री बी.डी. कल्ला, भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया, देहात जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, संत विमर्शानंद महाराज, नवलाराम जी महाराज सहित कई नेता और संत मौजूद रहे। हालांकि, दोनों शहर के भाजपा विधायक इस मौके पर नदारद रहे, जो चर्चा का विषय बना रहा।

