बीकानेर: उमस ने किया हाल बेहाल, धरने पर बैठे दो जनों की बिगड़ी तबियत, देखें वीडियो - Khulasa Online बीकानेर: उमस ने किया हाल बेहाल, धरने पर बैठे दो जनों की बिगड़ी तबियत, देखें वीडियो - Khulasa Online

बीकानेर: उमस ने किया हाल बेहाल, धरने पर बैठे दो जनों की बिगड़ी तबियत, देखें वीडियो

बीकानेर। शहर में बारिश के बाद भी उमस ने हाल बेहाल कर रखा है। उमस के चलते घरना प्रदर्शन कर रहे दो जनों की तबियत बिगड़ गई, इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, पिछले 29 दिनों से बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से नियुक्ति देने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने धरना चल रहा है। इस दौरान एक महिला एवं पुरुष की तबियत बिगड़ गई। प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इसको लेकर कोई भी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले 29 दिनों से हम धरना लगाए बैठे है। इस दौरान मंगलवार को प्रेमलता नायक और कमल सक्सेना की गर्मी की वजह से तबियत खराब हो गई। इसके बाद एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रदेशाध्यक्ष तंवर ने बताया की इससे पहले भी दो बार महिला की तबियत खराब हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को शिक्षा निदेशालय से रैली निकाली, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई जिला कलक्टर कार्यालय तक पहुंची। यहां पर कलक्टर को राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था। देखें वीडियो
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26