बीकानेर में बजरी का रवन्ना नहीं काटने के विरोध में प्रदर्शन, यहां लगाया जाम

बीकानेर में बजरी का रवन्ना नहीं काटने के विरोध में प्रदर्शन, यहां लगाया जाम

बीकानेर। बजरी का रवन्ना नहीं काटने के विरोध में सोमवार शाम को ट्रक मालिक और चालकों ने करमीसर तिराहे के पास विरोध प्रदर्शन किया। यहां पर सड़क के एक तरफ बजरी से भरे ट्रकों की लम्बी लाइन भी लगा दी गई। प्रदर्शनकारी ट्रक ऑपरेटर्स ने प्रशासन व रॉयल्टी ठेकेदारों पर मिलीभगत के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर बजरी का रवन्ना नहीं काटा जा रहा है पिछले लंबे समय से ठेकेदार खेल रहे है। इससे पहले सुबह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन देकर रॉयल्टी नाकों पर हो रही मनमानी की शिकायत की थी। उन्होंने अवगत कराया था कि सिलिका सैंड के रवन्ना की मांग रॉयल्टी नाकों पर की जा रही है। जबकि ट्रक में बजरी भरी होती है और उसके ही रवन्ना उनके पास है। इसे लेकर देर रात तक ट्रक ऑपरेटर्स जैसलमेर रोड पर चुंगी चौकी के पास डटे रहे। उन्होंने जैसलमेर मार्ग को जाम भी किया। प्रदर्शनकारी प्रभुदयाल गोदारा ने बताया कि बजरी की 76 खाने हैं। इसमें से 65 खानें केवल बजरी की है जबकि 11 खाने सिलिका सैंड की है। ठेकेदार ट्रकों में बजरी भरवाकर रवन्ना सिलिका सैंड का काट रहे है। जो अनुचित है। ट्रक चालक पिछले पांच दिन से इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी कालू सियाग, रामनारायण सिंह, छोगाराम आदि ने कहा कि रॉयल्टी ठेकेदारों की मनमानी सहन नहीं करेंगे। देशनोक हाडला और कोलायत के रॉयल्टी नाकों को लेकर यह विवाद चल रहा है।

 

Join Whatsapp 26