Gold Silver

नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लगाया धरना, सकारात्मक आश्वासन के बाद लिया शव


खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल बीकानेर के शव गृह के आगे सोमवार को रतनगढ़ थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या करने के आरोप में सभी आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर परिजनों के साथ हिन्दूवादी नेता दुर्गा सिंह शेखावत, विश्वजीत सिंह हरासर, विहीप के अनिल शर्मा के नेतृत्व में दिया धरना। परिजनों की मांग के अनुरूप दुर्गा सिंह, विश्वजीत सिंह हरासर व अनिल शर्मा ने मांग रखी की जब तक सभी दरिन्दों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा। पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। तब पुलिस प्रशासन द्वारा यह कहने पर की नामज़द पांच आरोपियों में से चार को गिरफ़्तार किया जा चुका है और एक बचे हुए आरोपी की गिरफ़्तारी जल्द ही होगी, तब परिजन व मौजूद सभी ने पार्थिव देह के पोस्टमार्टम के लिए सहमति प्रदान की। मौके पर दिनेश सिंह भदौरीया, के लाल, विजय स्वामी, दीपक वर्मा केशव पारिक, एडवोकेट संजय रामावत, लोकेश माथुर, वेद व्यास, हरकचंद, अभिषेक सूरज पुरोहित आदि अन्य सभी का रहा सहयोग।

Join Whatsapp 26