Gold Silver

फ्लाईओवर ब्रिज की मांग को लेकर धरना जारी, क्रमित भूख हड़ताल को हुए 22 दिन, एक मार्च को मार्केट व मंडी बंद का आह्वान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 35वें दिन भी धरना जारी रहा। आज 22वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर रामकिशन गावडिय़ा एवं केके जांगिड़ अनशनरत रहे। संघर्ष समिति के संरक्षक श्यामसुंदर आर्य एवं प्रवक्ता तोलाराम जाखड़ ने आज आने वाले एक मार्च बुधवार को होने वाले मुख्य महापड़ाव के समर्थन में समस्त श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारिक संगठनों एवं श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी के पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि एक मार्च को समस्त मार्केट एवं कृषि उपज मंडी बंद रखकर इस जनमानस के हित में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल हो एवं श्री डूंगरगढ क्षेत्र के समस्त नागरिकों से विनम्र अपील की कि एक तारीख बुधवार को होने वाले इस मुख्य महापड़ाव में अपनी भागीदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सरकार एवं संबंधित विभागों का विरोध करें एवं अपने जन बल की शक्ति से सरकार को हमारी यह जनहित की मांग मानने के लिए जगाए। आज गणमान्य पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक सरपंच ज्ञानी राम ज्याणी सरपंच पवन पारीक पूर्व प्रधान छैलू सिंह मामराज सेरडिया श्रीराम बाना राजाराम बाना एवं सैकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26