एसबीआई और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 84वें दिन भी धरना जारी, जानिए क्या है मांगे

एसबीआई और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 84वें दिन भी धरना जारी, जानिए क्या है मांगे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर कचहरी परिसर में एसबीआई एटीएम गार्डों, (केयर टेकर ) पर हुए अत्याचार को लेकर गुरुवार को 84वें दिन अनिश्चित कालीन धरना गार्डों ने जारी रखा व जिला प्रशासन बीकानेर के मार्फत प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौपा ।

 

गार्डों की मुख्य मांगे इस प्रकार से

 

सभी गार्डों को पिछले 5 वर्षो का बोनस, पीएफ, रिलीवर चार्ज,सिक्योरिटी राशि, बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है
धनाराम फौजी के नेतृत्व में सैकडों गार्डों व उनके परिजनों ने एसबीआई प्रशासन और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की व ईडी से जांच करवाने व सिक्योरिटी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने व कंपनी मालिक हिम्मत सिंह झाला को गिरफ्तार करने एसबीआई के डीजीएम विजय कुमार सहित भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
अगर शीघ्र ही गार्डों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा व भुख हड़ताल पर बैठा जाएगा। आगामी दिनों में मांग नहीं मानने पर एसबीआई हैड ऑफिस एलएचओ जयपुर के सामने भी प्रदेश स्तर का अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल की जाएगी।
एसबीआई बैंक के सीजीएम ओर डीजीएम पर टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड कंपनी को बचाने का आरोप लगाया। इस दौरान महावीर पुरोहित राष्ट्रीय मंत्री किसान संघ,खेजड़ा संघ पूजनीय स्वामी भगवानराम ,मजदूर नेता सुनील बिश्नोई, शिवलाल सरपंच, महेंद्र भादू जेजेपी प्रदेश सचिव , कुमेर सिंह राजवी,गौरी शंकर सारण,आरएलपी नेता किशोर सिंह राठौड़,भवानी सिंह पलथाना,हनुमान बिश्नोई ,मदन चौधरी,पप्पू महाराज ,काशिम भुट्टा,कैलाश नायक,सुनील सुथार,मालाराम नाई,पप्पू महाराज, सहित सकेड़ो एटीएम गार्ड शामिल हुए।।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |