Gold Silver

मल्टी डिसीप्लेनेरी कमेटी की रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों के विरुद्ध नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन का विरोध प्रदर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आव्हान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले मंडल सचिव कॉम प्रमोद यादव के नेतृत्व में मल्टी डीसीप्लेनेरी कमेटी की रनिंग स्टाफ के हितों के विरुद्ध सिफारिश एवं किमी (किलोमीटर) भत्ते में 25 प्रतिशत की दर से वृद्धि नहीं किये जाने के विरुद्ध बीकानेर मंडल की सभी शाखाओं की विभिन्न रनिंग लॉबी के समक्ष एव अन्य स्थानों पर यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम प्रमोद यादव एव कॉम ब्रजेश ओझा ने संयुक्त उद्बोधन में कर्मचारियों को बताया इस कमेटी की सिफारिशों का यूनियन विरोध करती है उन्होंने कहा कि 130 किलोमीटर की स्पीड पर चलने वाली गाडिय़ों पर चलने वाली गाडिय़ों में को -पायलट की नियुक्ति ,खाने के लिए प्राबधन , शौचालय सुविधा, पावर मे ्रष्ट की सुविधा ,महिला पायलटो को बेहतर सुविधाएं ओर रनिंग स्टाफ की अन्य जायज मांगो को शीघ्र हाल किया जाये।

यूनियन हमेशा कर्मचारियों के हकों के लिए लड़ती आई है आगे भी कर्मचारियों की हर जायजा मांगों के लिए संघर्ष के लिए सदैव तैयार है। इस प्रदर्शन में कॉम विजय श्रीमाली कॉम अंसार अहमद, कॉम गणेश वशिष्ठ, कॉम दिनेश सिंह, कॉम राजेंद्र सिंह, कॉम मुश्ताक अली ,के साथ सैकड़ो रेल कर्मचारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26