मारपीट के मामले में बन्ने सिंह को फर्जी, फंसाने पर थाने पर विरोध प्रदर्शन

मारपीट के मामले में बन्ने सिंह को फर्जी, फंसाने पर थाने पर विरोध प्रदर्शन

मारपीट के मामले में बन्ने सिंह को फर्जी, फंसाने पर थाने पर विरोध प्रदर्शन
बीकानेर। गत 30 सित. को पूगल के स्टेडियम में दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में कई लोगों को चोटे आई डण्डी ग्राम निवासी एक शस सखावत पुत्र अलाबश 3 केडीकेडी गंभीर रुप से घायल हो गया। पीबीएम बीकोनर में दौरान इलाज उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में पूगल थाना पुलिस द्वारा यहां के बन्ने सिंह राजपूत और उसके पुत्र का नाम शामिल कर अभियुत बनाने से पूगल में भारीआक्रोश है। सोमवार को बड़ी संया में पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर दोनों के नाम हटाने की मांग की। इससे पूगल में सारे दिन तनाव रहा बाद में खाजूवाल व पूगल तहसीलदार से लंबी वार्ता हुई। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। प्रदर्शनकारियों ने बन्ने सिंह को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए तत्काल रिहा करने की मांग की। मामले की निष्पक्ष जांच करा कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। पूगल थाने के स्टाफ की निष्पक्षता पर संदेह जताते हुए जांच अन्य अधिकारी से करवाने और स्टाफ को बदलने की मांग की। पूगल में बाजार पूरे दिन बंद रहे। उधर आरोपी पांचों को बीकानेर में न्यायालय में पेश किया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। धरना स्थल पर खास तौर से भीम सिंह, पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह माली, डूंगरसिंह सरपंच डेली तलाई, मुकल सिंह भाटी, फकीर खां नबरदार, जसूदान चारण, नरेन्द्र सारण, विशाल सिंह आशापुरा, चन्दन सिंह, शौतान सिंह पूगल पूर्व सरपंच, दलीप सिंह भाटी, देवासर, विक्रम सिंह आदि थे। नारेबाजी करते रहे। भीम सिंह ने कहा न्याय मिलने तक बाजार बंद रहेंगें विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। मामले में मुसब याकूब इंसाफ व बन्ने सिंह को न्यायालय ने न्यासिक अभिरक्षा में भेजा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |