स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, कहा- सीपीआईएम पूरे जिले में करेगी विरोध-प्रदर्शन

स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, कहा- सीपीआईएम पूरे जिले में करेगी विरोध-प्रदर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत बीकानेर जिला मुख्यालय पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की मिली भगत से निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने तथा उपभोक्ताओं को लूटने की नीयत से सरकार स्मार्ट मीटर लगा रही है जिसका भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तथा पूरे जिले में विरोध करेगी। सभा को नगर सचिव बजरंग छिंपा,डॉ सीमा जैन,अनिल बारूपाल, मोहर सिंह पचार, सुरेंद्र सिंह भाटी ने भी सभा को संबोधित किया। प्रदर्शन में मूलचंद खत्री भोमिक आचार्य, निंबाराम डूडी, फरजाना, रमजानी,अश्विनी सोलंकी, जितेंद्र गोदारा, बिंदु जैन, रहमत बानो, मुन्नी, सलिल खत्री, इमरता राम सियाग आदि ने प्रदर्शन में भाग लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |