
मंदिर में चोरी करने नहीं पकड़े जाने के विरोध में लगाया धरना





मंदिर में चोरी करने नहीं पकड़े जाने के विरोध में लगाया धरना
बीकानेरजामसर थाना क्षेत्र के कतरियासर गांव स्थित लोक देवता जसनाथ जी के मंदिर से कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर के छत्र चोरी कर लिए थे। लेकिन आज तक न तो कोई आरोपी पकड़ा गया और न ही चोरी गया सामान बरामद हुआ।इसी नाराजगी के चलते अजय ज्याणी ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। ज्याणी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद ही जामसर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। चोरी में एक बड़ा छत्र, जिसका वजन लगभग 40 किलोग्राम था, और भक्तों द्वारा चढ़ाए गए छोटे-छोटे छत्र, जिनका कुल वजन करीब साढ़े पाँच किलोग्राम था, चोरी हो गए थे।अजय ज्याणी ने बताया कि धरना शुरू करने से पहले उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उन्हें उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगा। इस कारण उन्होंने धरने पर बैठने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ यहां नहीं बैठूंगा, बल्कि जसनाथ जी के पाँचों धाम की पैदल यात्रा करूंगा और इसे मोबाइल धरना बनाऊंगा।

