
पीटीआई को एपीओ करने का विरोध, विद्यार्थी खिलाडिय़ों ने विद्यालय को लगाया ताला






पीटीआई को एपीओ करने का विरोध, विद्यार्थी खिलाडिय़ों ने विद्यालय को लगाया ताला
शिक्षकों में आपसी कलह को लेकर किया था एपीओ
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक को एपीओ करने का विरोध करते हुए विद्यालय के ताला लगा दिया। अधिकारियों की समझाइश से ताला खोला गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नरेंद्र भाम्भू को शनिवार को शिक्षा विभाग ने एपीओ करने के आदेश जारी किए गए थे । जिसके विरोध में विद्यालय के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने अर्जुनसर विद्यालय में ही पदस्थापित करने की मांग को लेकर शनिवार सुबह स्कूल के आगे तालाबंदी लगाकर धरने पर बैठ गए । वहीं विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे । सूचना मिलने पर लूणकरणसर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेन्वत राम परिहार भी मौके पर पहुंचे। खिलाड़ी विद्यार्थियों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित में ज्ञापन देकर शारीरिक शिक्षक नरेंद्र भाम्भू को पुन: विद्यालय में पदस्थापित करें। अन्यथा एक बार फिर तालाबंदी की जाएगी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परिहार ने बताया कि विद्यार्थियों ने जो मांग की थी उस मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। गौरतलब है कि विद्यालय के शिक्षकों में कई दिनों से आपसी खींचतान चल रही थी। जिसको लेकर महाजन थाने में कई मामले दर्ज हो चुकेहै । शिक्षा अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीटीआई को एपीओ किया था।


