
वायर बिछाने के दौरान सड़क तोडऩे का विरोध





श्रीडूगरगढ (भंवर लाल जोशी)/ कस्बे में वार्ड 37 व 38 में एक निजी कंपनी ने अपनी वायर की लाइन बिछाने के लिए गुरुवार शाम को गलियों में खुदाई प्रारंभ कर दी भाजपा नेता व एडवोकेट शोभाचंद आसोपा ने मोके पर पहुंच कर पालिका की एन ओसी के बिना सड़कें तोड़ने पर कड़ा ऐतराज जताया यहां पार्षद प्रतिनिधि लालचंद झंवर ने भी पुरजोर विरोध किया ओर इनके विरोध के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने कारवाई का आदेश दिया ओर पालिका एस आई कानजी ,कमल चांवरिया,जमादार धर्मेन्द्र मोके पर पहुंचे और मोके पर से कंपनी का सामान जब्त किया गया रिपोर्टर भंवर लाल जोशी सोनियासर मिठिया



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |