बांगड़सर स्कूल में शिक्षक लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन

बांगड़सर स्कूल में शिक्षक लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन

बज्जू खुलासा न्यूज़ ( तिला राम आर डी 860) बज्जू उपखंड मुख्यालय के अंदर स्थित बांगड़सर गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को अध्यापकों के रिक्त पदभरने को लेकर ग्रामीणों व बच्चों ने प्रदर्शन करते हुए अध्यापकों को जल्द से जल्द लगाने की मांग की, एसएफआई के तहसील महासचिव सुखदेव जाजड़ा ने बताया कि वर्तमानसमय में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांगड़सर की स्कूल में प्रधानाचार्य सहित व्याख्याताओं के पद खाली पड़े है जिसमें अंग्रेजी विज्ञान गणित हिंदी संस्कृत इत्यादि विषय सहित अन्य12 अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं जिससे बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है जिसके चलते आज महबूब खान के नेतृत्व में प्रिंसिपल महोदय को ज्ञापन देते हुए हुए ग्रामीणों नेबताया की समय रहते अगर हमारी मांगे नही मानी तो धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, इसी के साथ कामेंर सिंह भंवर खान जगदीश भारतीय कालुखान जाकिर खान उत्मराम राईका,समसूखान जयप्रकाश जाजड़ा सहित ग्रामीण रहे मौजूद

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |