
शहर के इस इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला संचालिका गिरतार, दो लड़कियां मुक्त






शहर के इस इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला संचालिका गिरतार, दो लड़कियां मुक्त
नईदिल्ली। महाराष्ट्र के लातूर में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया
है। अनैतिक मानवी तस्करी सेल की टीम ने बार्शी रोड स्थित डायमंड स्पा पर छापा मारकर यह कार्रवाई की है। जांच में पता चला कि आरोपी महिला लड़कियों को पैसों, रहने और खाने की सुविधाओं का झांसा देकर इस अवैध धंधे में धकेलती थी। दरअसल, अनैतिक मानव तस्करी निरोधक सेल के अधिकारियों को शहर के बार्शी रोड पर स्थित डायमंड स्पा नामक मसाज सेंटर में वेश्यावृाि चलने की सूचना मिली थी. इसके चलते पुलिस टीम ने इस स्पा सेंटर पर छापा मारा और एक महिला और दो लड़कियों को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जूट गई। आगे की जांच के बाद हिरासत में ली गई दो लड़कियों और बाहर के एक गांव की रहने वाली लड़कियों ने बताया कि स्पा चलाने वाली आरोपी महिला पीडि़त लड़कियों को पैसे और खाने का लालच देकर वेश्यावृाि करवाती थी. यह जानकारी सामने आते ही मानव तस्करी सेल की टीम ने हिरासत में ली गई दो पीडि़त लड़कियों को छुड़ाया और उन्हें घर भेज दिया। इस मामले में शहर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 147 और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 के तहत हिरासत में ली गई आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुधा कर देडे इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।


