
बीकानेर में फलफूल रहा वैश्यावृति व अवैध नशे का कारोबार, युवा आ रहे चपेट में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। धार्मिक व शांतिप्रिय कहलाने वाला बीकानेर शहर में अब वैश्यावृति और अवैध नशे का कारोबार अपने पांव पसार रहा है। एक समय था जब किसी दूसरे शहर में वैश्यावृति का धंधा कहीं पकड़ा जाता था तो लोग अचंभा करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि अब बीकानेर शहर में आये दिन इस प्रकार के कृत्य पकड़े जाने लगे है। जिसमें न केवल जिस्मफिरौशी है बल्कि नशा भी पनप रहा है। कम समय में पैसे कमाने की लालसा रखने वाले लोग इस धंधे को पनपा रहे है, जिस पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस की इस नाकामी पर लोग सवालिया-निशान भी लगा रहे है कि पुलिस के होते हुए ऐसे कैसे हो सकता है? सूत्रों ने बताया कि बीकानेर शहर में ऐसे कई होटल व रेस्टोरेंट्स है, जहां वैश्यावृति करवायी जाती है। 15 सौ रुपए से लेकर 15 हजार से 20 हजार के ग्राहक पहुंचते है। जहां खुलमखुल्ला वैश्यावृति के साथ-साथ नशा परोसा जाता है। दूसरे शहरों व अलग -अलग राज्यों से ऐसी लड़कियों को बुलाया जाता है, जिनसे इस काम के लिए आधा कमिशन वसूल किया जाता है। ये लोग ग्राहकों को सुरक्षा की पूरी गारंटी भी देते है और कहते है कि उनके अडे पर पुलिस नहीं आएगी, चिंता मत करो। इसी तरह, शहर में जगह-जगह जगहों पर चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में वैश्यावृति का धंधा करवाया जा रहा है। इस काम के लिए शहर के कुछ इलाके तो मसहूर है, लेकिन पुलिस नहीं पहुंचती। सूत्रों का कहना है कि जयपुर रोड पर बने कुछ होट्ल्स व रेस्टोरेंट्स में वैश्यावृति व अवैध नशे का कारोबार हो रहा है। इसी तरह गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद व व्यास कॉलोनी व कोटगेट थाना क्षेत्र में ऐसे अडे बने हुए है, जहां ये गलत काम हो रहा है। इस पनपते गलत काम को देख शहर लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता में है, कहीं उनका बच्चा इस गलत संगत में नहीं चला जाए। सूत्र बताते है कि शहर में बढ़ते इस गलत धंधे के चपेट में अधिकांश युवा ही आ रहे है। यही कारण है कि शहर में दिनोंदिन क्राइम बढ़ रहा है। कहीं लूट तो कहीं चोरी हो रही है। कहीं राह चलती महिला की चेन तोड़ी जा रही है तो कहीं राह चलते व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीना जा रहा है। कहीं बंद मकान के ताले तोड़े जा रहे है तो कहीं किसी दुकान या प्रतिष्ठान को निशाना बनाया जा रहा है। नशे व जिस्म की भूख ये सब करने के लिए युवाओं को मजबूर कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन ने समय रहते नशे व वैश्यावृति के धंधे पर लगाम नहीं लगाया तो युवा पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।


