
बीकानेर: बाइक एजेंसी में सेंधमारी कर तीन लाख की संपत्ति उड़ाई






बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर डग पुल के समीप बजाज एजेंसी मे गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की से सेंध मार कर लाखों रुपए की सम्पति चुरा लिया गया। एजेंसी मलिक ने इस मामले नोखा थाना मे अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले मे एजेंसी मालिक द्वारा आवेदन देकर कहा है की गुरुवार की रात्रि मे चोरों द्वारा खिड़की को तोड़ कर लगभग तीन से चार लाख का सम्पति चुरा लिया। इसकी सूचना नोखा थाना में दी गई। पुलिस सुचना पर एजेंसी के पास पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने सीसीटीवी लगे कैमरे को पुलिस ने जांच किया जहाँ चोरों द्वारा साफ तौर पर एजेंसी से सामान चुराते हुए दिखाई पड़ रहे है। इस एजेंसी के प्रॉपराइटर रामपुकार चौधरी ने बताया की 1 लाख 57 लाख रुपया नगद,बाइक के पार्ट्स चुरा लिया गया है। जिसकी कुल क़ीमत लगभग 2.5 लाख रुपया से ज्यादा बताया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर चप्पल एवं रामी बरामद किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालने के दौरान उसमे एक युवक मुँह बांध कर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।


