साली को पार्टनर बना प्रॉपर्टी कारोबारी ने डाली डकैती

साली को पार्टनर बना प्रॉपर्टी कारोबारी ने डाली डकैती

जयपुर। 24 अगस्त 2022.. शाम के करीब 7.30 बजे थे। घर में आराम से बैठे एक परिवार ने सोचा भी नहीं था कि अगले ही मिनट उनके साथ क्या होने वाला है। अचानक दो युवक घर में घुसे। खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर परिवार को धमकाने लगे। परिवार कुछ सोचता इससे पहले ही बंदूकें तान दी गईं।
एक-एक कर घर के सभी लोगों को बंधक बना लिया गया, अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। फिर बदमाशों के हाथ लगा 13 साल का मासूम श्रेयांश। मासूम के सिर पर बंदूक लगा बदमाश पूरे घर में घूमते रहे और रुपए, गहने कीमती सामान लूटते रहे। जयपुर में हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया।
आखिर पुलिस एक्टिव हुई 600 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए….पुलिस की अलग-अलग 30 से ज्यादा टीमें बनाकर जांच शुरू की गई। घरवालों पर शुरू हुई शक की सुईं दिल्ली तक जा पहुंची। आखिर 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
जयपुर में 1.25 करोड़ की लूट की इस वारदात की प्लानिंग 5 महीने पहले शुरू हुई। सरगना से लेकर डकैती में शामिल सभी बदमाशों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिली। पूरी वारदात के दो सरगना थे। दोनों के साथ कुल सात बदमाशों को गलतागेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एडिश्नल कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि संजय पांचाल ने अपने दोस्त रेहान उर्फ लीलू के साथ दिल्ली में बैठकर जयपुर में आटा व्यापारी के घर डकैती का प्री-प्लान बनाया था। दिल्ली में रहकर संजय प्रोपर्टी कारोबार करता है। उसका दोस्त रेहान उर्फ लीलू दिल्ली में रहकर क्राइम से जुड़ा हुआ है। दोनों पिछले काफी सालों से जयपुर में रहने वाले दोस्तों से मिलने आते-जाते थे।
करीब 5 महीने पहले रेहान उर्फ लीलू जयपुर आया था। जयपुर में रामगंज निवासी दोस्त मुजफ्फर अली और वसीम उर्फ समीर उल्ला से मिला। रेहान ने दोनों को डकैती की वारदात करने के लिए किसी बड़ी पार्टी के बारे में बताने की कहा। दोनों ने सूरजपोल अनाज मंडी में आटा व्यापारी जितेंद्र तांबी को पैसा वाला होने के बारे में बताया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |