एमजीएस के इस कक्षा के विद्यार्थियों को किया जाऐंगे प्रमोट

एमजीएस के इस कक्षा के विद्यार्थियों को किया जाऐंगे प्रमोट

बीकानेर। पोस्ट ग्रेजुएट के सभी दो वर्षीय पाठ्यक्रमों के करीब 50 हजार छात्रों के लिए राहत की खबर ये है कि महाराजा गंगासिंह विवि ने पोस्ट ग्रेजुएट के सभी प्रथम वर्ष के छात्रों को क्रमोन्नत करने का रास्ता तलाश लिया है। इसके तहत सबसे पहले छात्रों का क्रमोन्नत सर्टीफिकेट जारी किया जाएगा ताकि वे सैकंड ईयर में पहुंच सकें। इसके बाद जब क्रमोन्नत छात्र पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे और उसमें जो प्रतिशत उनको हासिल होगा वही प्रतिशत उनका प्रथम वर्ष का भी उसमें जोड़ा जाएगा। उसके बाद उनकी डिग्री का फाइनल प्रतिशत किया जाएगा।
ये निर्णय सोमवार को विवि की एकेडमिक कौंसिल की बैठक में हुआ। ये विशेष थी ताकि पीजी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्रों को क्रमोन्नत करने का कोई रास्ता निकाला जा सके। कुलपति प्रो.विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सदस्यों को छोड़ शेष सभी वर्चुअल ही जुड़े। करीब एक घंटे तक एक ही विषय पर सभी ने अलग-अलग राय दी।
अंत में निर्णय कुलपति पर छोड़ा गया तो कुलपति ने ज्यादातर सदस्यों के विषयों को सुनने के बाद ये निर्णय किया। विवि के इस निर्णय से बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम वर्ष के छात्रों को राहत मिली है क्योंकि उनको अभी तक अधिकृत रूप से ना तो क्रमोन्नत किया गया और ना उनके प्रतिशत का कोई निर्णय हुआ था।
इंप्रूव करने का मौका भी मिलेगा: महाराजा गंगासिंह विवि ने एक विकल्प भी खुला छोड़ा है कि अगर पोस्ट ग्रेजुएट अंतिम वर्ष में किसी छात्र ने 55 प्रतिशत अंक हासिल किया तो उसे प्रथम वर्ष में इतने ही अंक मिलेंगे। छात्र असंतुष्ट है और उसे भरोसा है कि वह प्रथम वर्ष में इससे ज्यादा अंक ला सकता था तो उसे इंप्रवू करने का मौका मिलेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |