ग्रामीण स्तर पर बालिका शिक्षा बढ़ावा सुखद - Khulasa Online ग्रामीण स्तर पर बालिका शिक्षा बढ़ावा सुखद - Khulasa Online

ग्रामीण स्तर पर बालिका शिक्षा बढ़ावा सुखद

खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कालू में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए शाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमान राजीव चौधरी ने कालू कस्बे से एक विभिन्न खेल स्पर्धाओं में एक साथ 09 छात्राओं का राज्य स्तर चयन ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के बढ़ते रुझान का पर्याय है । एम जी एस अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य श्रीमान सुभाष चन्द्र बरथवाल ने शिक्षा के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों के महत्व पर बल दिया। कालू पीईईओ श्रीमान कैलाश चंद्र ने समाज के विद्यालय में योगदान पर प्रकाश डाला। व्याख्याता श्री राजेश गोदारा ने छात्राओं के सर्वागीन विकास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित भामाशाओं श्री रामकुमार सारस्वत, श्री नानूराम डूडी, श्री मेघराज खेरीवाल, श्री गिरधारी लाल सारस्वत, बंशी लाल नाई आदि ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ की सराहना की तथा शारीरिक शिक्षक श्री गोविंद शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस मौके पर व्याख्यता श्रीमती सावित्री देवी, वरिष्ठ अध्यापक श्री महेश कुमार, शिक्षक श्री हनुमान प्रसाद, श्रीमती रेणु बलोनी, श्री देवीलाल, श्रीमती भवंरी देवी आदि ने छात्राओं को आशीर्वचन दिया। मंच संचालन व्याख्याता श्री सम्पत राम ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26