फर्जी डिग्री से प्रमोशन का खेल आया सामने, 850 से टीचर्स की लिस्ट शिक्षा विभाग ने की तैयार - Khulasa Online फर्जी डिग्री से प्रमोशन का खेल आया सामने, 850 से टीचर्स की लिस्ट शिक्षा विभाग ने की तैयार - Khulasa Online

फर्जी डिग्री से प्रमोशन का खेल आया सामने, 850 से टीचर्स की लिस्ट शिक्षा विभाग ने की तैयार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रमोशन पाने के लिए फर्जी डिग्री का खेल सामने आया है। प्रदेश के जोधुपर मंडल में 850 से अधिक शिक्षकों ने फर्जी डिग्री के जरिए पदोन्नति तो पा ली लेकिन उन पर कार्रवाई की तलवार लटकती दिखाई पड़ रही है। फर्जी डिग्री से पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों के नाम शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिए है। ये वे शिक्षक है जिन्होंने जोधपुर के बाहर के एक से अधिक विश्वविद्यालयों से डिग्रियां ली हैं। शिक्षा विभाग ने एक सूची तैयार की है, जिसमें 2015 से प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों के नाम लिए गए हैं। इन लिस्टों को सोमवार तक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी। इसके बाद शिक्षा निदेशालय ही तय करेगा कि इन शिक्षकों पर आगे क्या कार्रवाई की जाएगी। फर्जी डिग्री के जरिए पदोन्नति प्राप्त करने के ऐसे मामले प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार जोधपुर मंडल के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिले में संस्कृत के 124, गणित के 252, इंग्लिश के 275, हिन्दी के 189 शिक्षक फर्जी डिग्री लगाकर प्रमोशन प्राप्त कर चुके हैं। सूत्रों की माने तो फर्जी डिग्री से पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की इस सूची में अभी अन्य कई शिक्षकों के नाम ओर जुड सकते हैं। शिक्षकों ने ये डिग्रियां होड़ाहोड़ में ली है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26