आरबीएसई बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों ने फहराया परचम, पढ़ें खबर

आरबीएसई बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों ने फहराया परचम, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। सिंथेसिस संस्थान के प्रबंधकीय निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान वर्ग की राजस्थान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आर्या कस्वाँ ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता मनीष कस्वाँ सरकारी सेवा व माता रूखमा सरकारी सेवा मंे कार्यरत है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।
अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में अनिषा बिश्नोई 96.80, वंशिका बारठ ने 96.20, मानवजीत कस्वाँ ने 95.00, रोबिन मंडा ने 94.80, आदित्य हर्ष ने 94.00, सिया सचदेवा ने 93.80, राधेश्याम ने 93.60, अशोक कुमार ने 93.20, प्राजंलि जैन ने 93.20, हर्षित देवड़ा ने 93.00, खुशबू ने 93.00, लालू राम ने 92.60, मोनिका डूडी ने 92.20, सानिया मोलानी ने 92.20, ममता ने 91.60, रामी जाट ने 91.60, आदेश कुमार बिश्नोई ने 90.49, माया सियाग ने 90.20, प्रीति ने 90.20, राधा सारण ने 90.00, वाशु नंदन व्यास ने 90.00 व नितेष सियाग ने 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा संस्थान के 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं व 76 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अनिषा बिश्नोई व माया सियाग ने फिजिक्स में, आर्या कस्वाँ, अनिषा बिश्नोई, वंशिका बारठ ने बायोलॉजी में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सभी बच्चों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। गुरुजनों ने बच्चों को नीट और जेईई के आगामी लक्ष्य हेतु कमर कसकर तैयारी करने के लिए मोटीवेट किया है। अतः यदि आप भी ऐसी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो नए सत्र के कक्षा 11वीं हिन्दी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम नीट व जेईई तैयारी हेतु फाउण्डेशन कोर्स के बैच जो कि 23 मई से प्रारंभ हो रहे हैं को ज्वॉइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के 8003094891 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |